मैहर में बड़ा सड़क हादसा: 29 सितंबर – मध्य प्रदेश के सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ जब रीवा से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस (नंबर UP 72 AT 5052) सड़क किनारे खड़े हाईवा ट्रक से टकरा गई। हादसा अमरपाटन और मैहर के बीच हुआ।
मैहर दुर्घटना (दिनांक – 28/09/2024)
कुल सीट बस में – 53 सीटर
कुल सवारी संख्या – 45 सवार थे
दुर्घटना में मृत (महिला – 0/ पुरुष -08- बालक-01)
दुर्घटना में घायल – 24
अमरपाटन में भर्ती 12 (पुरुष-07/महिला-05)
अमरपाटन से रेफर (सतना) – 03
मैहर में भर्ती 12
मैहर से रेफर (सतना) – 05
घटना के तुरंत बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है। घायलों को उपचार के लिए मैहर अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, और घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही।