Tuesday, February 11, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशरीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा IT पार्क, युवाओं को...

रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा IT पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Regional Industry Conclave in Rewa: रीवा में 66 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का वर्चुअल भूमि पूजन किया।

खबर डिजिटल/रीवा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में 66 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का वर्चुअल भूमि पूजन किया। यह आईटी पार्क रीवा और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने मऊ जिले के पटेरा और नया गांव में 29 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र का भी वर्चुअल शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने तिमाही पर्यटन न्यूज़लेटर ‘ऑफबीट मध्य प्रदेश’ का विमोचन भी किया, जो राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, एमपी पर्यटन और एपीएस विश्वविद्यालय के बीच पर्यटन प्रबंधन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे युवाओं को पर्यटन और अतिथि सत्कार के क्षेत्र में प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।

रीवा में क्या बोला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुने –

बघेली लोक संस्कृति से हुआ स्वागत

रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बघेलखण्ड के लोक कलाकारों ने बघेली संस्कृति और गुदुम नृत्य के साथ पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान महामृत्युंजय के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपति स्व. रतन टाटा की रंगोली से बनाए गए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके देश के विकास में किए गए योगदान को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व की सराहना की।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और अन्य मंत्रीगण, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट