Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशरीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव: 2.45 लाख करोड़ का निवेश, 3...

रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव: 2.45 लाख करोड़ का निवेश, 3 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव: आज 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसरों पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 2.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमारी सरकार के गठन से ही हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं कि प्रदेश के हर युवा के हाथ में रोजगार हो और औद्योगिक निवेश के जरिए उन्हें नए अवसर मिलें। आईटी सेक्टर से लेकर एमएसएमई, हेवी इंडस्ट्री और फूड इंडस्ट्री तक सभी क्षेत्रों में निवेश और रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।”

उन्होंने विशेष रूप से रीवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विंध्य और बुंदेलखंड को जोड़कर विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इससे पहले उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव का आयोजन हो चुका है। इसके साथ ही, मुंबई, कोयंबटूर, बेंगलुरु और कोलकाता में आयोजित रोड शो से भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आज रीवा में इस कांन्क्लेव के दौरान विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं के भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्य भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम डबल इंजन की सरकार के साथ विकास के इस क्रम को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।”

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट