Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौरपंजाब ज्वेलर्स पर नौकर ने ही किया लाखों के सोने पर हाथ...

पंजाब ज्वेलर्स पर नौकर ने ही किया लाखों के सोने पर हाथ साफ

इंदौर एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स से वहीं पर काम करने वाला नौकर लाखों के मंगलसूत्र चुराकर ले गया। मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एक अन्य जगह भी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन (28) की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप पिता दौलत राम कटारा निवासी भरतपुर राजस्थान के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

इंदौर पंजाब ज्वेलर्स : इंदौर एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स से वहीं पर काम करने वाला नौकर लाखों के मंगलसूत्र चुराकर ले गया। मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एक अन्य जगह भी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन (28) की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप पिता दौलत राम कटारा निवासी भरतपुर राजस्थान के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

हिमांशु के मुताबिक मेरे द्वारा तिजौरी में से सुबह सामान बेचने के लिए काउंटर पर दिया जाता है और शाम के समय वापसी पर उसे जमा करने के पश्चात मिलान किया जाता है। 12 अक्टूबर की रात 10 बजे के आसपास जब मैंने सोने-चांदी के स्टाक का मिलान किया, तो उसमें से 22 कैरेट की शुद्धता वाले 8 सोने के मंगलसूत्र वजन 25 तोला कम मिला। इसके बाद स्टाक रूम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो 11 अक्टूबर की रात 9.30 बजे हमारे स्टोर पर काम करने वाला प्रदीप कटारा स्टोक रुम में रखी हुई सोने के आभूषणों की ट्रे में से सोने के मंगलसूत्र को चोरी कर जेब में रखता नजर आ रहा है।

तुकोगंज टीआई जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के पीपल की चाल में रहने वाले कृष्णा वाघमारे (52) के घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गया। पुलिस के मुताबिक घटना 4 अक्टूबर की दोपहर की है। घटना के समय पीड़ित ने ताला-चाबी वाले को बुलाकर अलमारी का लॉक ठीक करवाया था, संभवतः उसने ही चोरी की है। हालांकि मामले में पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट