Wednesday, September 24, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौरबिसलवास खुर्द की बेटी शिवानी नागदा बनेगी भारतीय सेना में अफसर, नीमच...

बिसलवास खुर्द की बेटी शिवानी नागदा बनेगी भारतीय सेना में अफसर, नीमच जिले की पहली महिला बनेगी लेफ्टिनेंट

बिसलवास खुर्द, नीमच। शिवानी नागदा, सुपुत्री अशोक कुमार नागदा भाजपा उत्तर मण्डल महामंत्री ममता नागदा की छोटी बहन एवं उमाशंकर नागदा, की सुपोत्री ने भारतीय सेना की परीक्षा NDA में चयनित होकर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 18 वर्षीय शिवानी ने प्रतिष्ठित NDA (UPSC) परीक्षा एवं SSB इंटरव्यू दोनों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है और अब वे 3 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेगी ।

यह गौरव की बात है कि शिवानी नागदा नीमच जिले की कम उम्र में पहली महिला अफसर बनेगी । जिनका चयन भारतीय सेना में इस पद के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीकर से प्राप्त की और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सदैव अव्वल रहीं।

शिवानी का शौर्य केवल NDA तक सीमित नहीं है। उन्होंने देश की अत्यंत प्रतिष्ठित परीक्षा IIT JEE में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 9050 प्राप्त की थी। परंतु सेना में सेवा का सपना लेकर उन्होंने IIT छोड़कर NDA की राह चुनी और पहले ही प्रयास में चयनित होकर यह सिद्ध किया कि संकल्प और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

उनके भाई सोहन नागदा ने बताया कि शिवानी बचपन से ही पढ़ाई और खेलकूद में मेधावी रही हैं। उनका यह चयन निश्चित रूप से क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा और उन्हें भी आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा।

शिवानी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट