विद्युत विभाग की संवेदनहीन घटना पर सीएम ने लिया एक्शन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के देवरी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा संवेदनहीन घटना के संदर्भ में कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले विद्युत विभाग के दो लाइन परिचारकों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए गए।

घटना में शामिल दो आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया गया।संवेदनहीन वीडियो बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी।

गौरतलब है कि कल शनिवार 25 मार्च को मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिला बदहवास स्थिति में अपना सामान बचाने के लिए पुसिसकर्मियों के सामने पहुंच जाती है। जिले के देवरी कलां के कौशल किशोर वार्ड में बिजली विभाग की कार्रवाई के खिलाफ एक महिला बदहवास होकर मौके पर पहुंच गई।

दरअसल, महिला के घर जब कार्रवाई करने टीम पहुंची तो वो नहा रही थी। उसे जैसे ही पता चला की कुर्की हो रही है महिला आधे कपड़ों में ही टीम के सामने पहुंच गई। सीएम ने इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं।प्रापत जानकारी के अनुसार कर्मचारियों ने विद्युत बिल नहीं भरने के बाद दिए गए कुर्की के आदेश पर अमल करते हुए बुजुर्ग महिला उपभोक्ता के घर से सामान उठा लिया।

महिला बदहवास हालत में विद्युत कर्मचारियों से अपना सामान छुडाने की जद्दोजहद करती नजर आई।हालांकि इस घटना के दौरान विद्युत कर्मचारी भी सहम गए और उन्हें महिला के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा।दरअसल, बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है, जिसका करीब 19473 बिल बकाया है।

विजली विभाग ने कुछ दिन पहले उपभोक्ता को बिजली बिल जमा करने का नोटिस भी दिया गया था।


जिसके बाद ये कार्यवाही की गई हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और बदहवास बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।वहीं, विजली विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग महिला ने बताया कि महिला का बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए हैं। जबकि बिजली कनेक्शन बहू के नाम पर है, इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment