कलेक्टर बाफना ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, रात्री में डाॅक्टर रहे मौजूद

शाजापुर/आदित्य शर्मा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झोंकर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, फोकस फाईट, पैथॉलाजी, जनरल वार्ड, प्रसुति कक्ष, प्रसुति वार्ड, शौचालय आदि को देखा। यहां उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य केन्द्रों में रात्री के समय उपस्थित रहने, सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति के लिए कहा।

उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने, डिलिवरी की संख्या बढ़ाने, गांव में एनीमिक महिलाओं का सर्वे करने व उनका हेल्थ कार्ड बनाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि गांव की महिलाओं की डिलिवरी स्थानीय स्तर पर हो, उन्हें डिलिवरी कराने के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए प्रयास करें।

इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी में ग्राम दुधली की महिला पूजा पति शेरसिंह से डिलिवरी के दौरान किसी ने पैसों की मांग तो नहीं कि व यहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधा भी लगाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, ईई पीएचई विजय सिंह चौहान, ईई आरईएस मुरलीधर अहिरवार, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल, सुश्री अनामिका आर्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment