कलेक्टर बाफना अचानक पहुँची तहसील कार्यालय, किया निरीक्षण

शाजापुर/आदित्य शर्मा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के मक्सी क्षेत्र के तहसील (टप्पा) कार्यालय मक्सी में पहुंचकर राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि आगामी 15 दिवस में राजस्व संबंधी फौती नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारियों के रिकार्ड निकलवाकर देखें कि कोई प्रकरण लंबित तो नहीं है। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय मक्सी के भवन के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि रिवाईज्ड स्टीमेट बनाकर फर्नीचर सहित अन्य जरूरी कार्य को शामिल करें। इसके साथ ही समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता को देखने, तहसील कार्यालय के आसपास की शासकीय भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल बनाने के भी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि रिवाईज्ड स्टीमेट बनाकर फर्नीचर सहित अन्य जरूरी कार्य को शामिल करें। इसके साथ ही समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता को देखने, तहसील कार्यालय के आसपास की शासकीय भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल बनाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम बेसरापुर में जलजीवन मिशन कार्य अंतर्गत नलजल योजना को देखा। नलजल योजना का कनेक्शन व गांव के घरों में पानी नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में नलजल कनेक्शन कर व प्रत्येक घरों में जल प्रदाय कर संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ व सहायक यंत्री को हेण्डओवर करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम झोंकर एवं रूलकी के अमृत सरोवर तथा हनोती के नवीन तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने झोंकर में अमृत सरोवर में जीर्णोद्धार कर कन्टूर बनाने, केचमेंट, गली प्लग आदि का कार्य 10 दिवस में प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम रूलकी के अमृत सरोवर को पूर्ण करने के लिए पटवारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, ईई पीएचई विजय सिंह चौहान, ईई आरईएस मुरलीधर अहिरवार, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल, सुश्री अनामिका आर्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment