Jabalpur RTO raid : घर से मिली करोड़ों की संपत्ति , इतनी संपत्ति कहां से आयी ? उठ रहा बड़ा सवाल...

Jabalpur RTO raid : Latest updates on Regional Transport Officer Santosh Pal / जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर से ईओडब्ल्यू के छापेमारी में  करोड़ों की संपत्ति मिली है। आर्थिक अपराध शाखा Economic Offences Wing (EOW) अभी जांच कर रही है। अब तक मिली खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर  से 16 लाख रुपये नकद और आभूषण बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल के आवास पर आय से अधिक संपत्ति case related to disproportionate assets के मामले में देर रात छापेमारी की गई थी। छापेमारी में बरामद हुई राशि संतोष पाल के नाम संपत्ति का केवल एक छोटा सा हिस्सा है। जांच में अधिकारियों को उनका घर किसी महल से कम नहीं नजर आया। जांच में संतोष पाल के घर से उनकी आमदनी से 650 गुना ज्‍यादा की संपत्‍ति मिलने के संकेत हैं।

हिंदी समाचार चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरटीओ संतोष पाल सिंह के पास 300 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और More than 650 per cent of the non-mobile assets were recovered in the investigation by the EOW. उनकी कीमत उनके वेतन से 650% अधिक है। ईओडब्ल्यू की टीम ने शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित सिंह के एक आलीशान बंगले पर छापा मारा जहां वो अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक सिंह के पास इसके अलावा भी छह घर हैं और वो एक फार्महाउस के भी मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास एक स्कॉर्पियो, एक पल्सर बाइक और एक बुलेट जैसी गाड़ियां भी हैं।

ड्राइंग रुम से लेकर बाथरुम तक घर में आलीशान व्यवस्था के बीत आरटीओ ने हर जगह काली कमाई का इस्तेमाल किया था। मनोरंजन के लिए संतोष सिंह पाल ने घर में निजी थियेटर तक बना रखा है। थियेटर में आरामदायक लाल सीटें लगाई हैं। बता दें कि सिंह पिछले चार साल से जबलपुर में तैनात हैं। इसके अलावा उनके और भी कई रिश्तेदार आरटीओ विभाग से जुड़े कामों में शामिल हैं।


ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि आरटीओ संतोष पाल एवं उनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल पास बेतहाशा संपत्ति की शिकायतें सामने आई थीं। इस बारे में निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा सत्यापन कराया गया था। देर रात तक चली छापेमारी में पता चला कि आरटीओ संतोष पाल की अपनी नौकरी के दौरान अपने वेतन की तुलना में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment