मक्सी पुलिस को मिली सफलता, 1 लाख 60 हजार का मश्रुका बरामद

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में एसपी यशपाल राजपूत ने थाना क्षेत्रो में मोटर सायकल चोरी एवं ट्रक कटिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये है।

मक्सी पुलिस ने एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में बाईक चोरी और ट्रक कटिंग की वारदातो में आरोपी की धरपकड के लिए मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने एक टीम का गठन कर मुखवीर की सूचना पर  31जनवरी 2024 को मक्सी के जैन पथ होटल के सामने से चोरी गई बाईक हिरो एचएफ डिलक्स से एक कंजर जो आसमानी शर्ट व भूरे रंग की जीन्स पेन्ट पहने हुए है जो झोंकर तरफ से मेन रोड पर पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास से जा रहा था कि वह पुलिस को देखकर वापस झाँकर तरफ भागने लगा जिसको टीम द्वारा घेरा बन्दी कर पकड़ा गया था।

मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि उक्त आरोपी को पकडा और नाम पता पूछने पर अपना नाम शाहील पिता सियाराम कंजर उम्र 20 साल निवासी कंजर डेरा रुलकी का होना बताया था। उक्त प्रकरण में चोरी गई मोटर सायकल किमती 70000 रुपये की जप्त की। उन्हाैने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी साहील कंजर से थाना हाजा के चोरी संबंधी अन्य अपराध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ग्राम खरेली से चोरी गई हिरो कम्पनी की एक एचएफ डिलक्स काले रंग की मोटर सायकल व नैनावद घाटी से चलते ट्रक से अपने साथी सुरेन्द्र पिता किशन कंजर, रणजीत पिता ग्यारसिया कंजर, श्रवण पिता घनश्याम कंजर, सचिन पिता कमल झांजा, अविनाश पिता सीताराम कंजर, जोगेन्द्र उर्फ भुरा पिता किशोर कंजर निवासीगण कंजर डेरा रुलकी के साथ मिलकर पिछले महिने मकर संक्राती के एक - दो दिन पहले चलते ट्रक से 05 फ्रिज चोरी करना बताया जाने पर आरोपी की निशा देही से 02 मोटर सायकल किमती 140000 रुपये व 01 फ्रिज किमती 20000 रुपये इस प्रकार कुल 1,60,000 (एक लाख साठ हजार रुपये) का मधुका बरामद किया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, उप निरी. मेहरबानसिंह चौहान, सउनि संतोष रघुवंशी, सउनि रणकेन्द्रसिंह चौहान, प्र आर.  शेलेन्द्रसिंह सिसोदिया 192,  आर. 221 चन्द्रशेखर जाट, आर.62 अरुण सितपरा, आर. 220 कुमेरसिंह यादव, आर 262 जगदीश वर्मा की सराहनीय भुमिका रही।

Share:


Related Articles


Leave a Comment