कार्गो सुविधा को लेकर कृषी मंत्री कमल पटेल ने की चर्चा

कार्गो सुविधा जल्द उपलब्ध कराने संबंधी की चर्चा / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia से प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल Kamal Patel ने नई दिल्ली delhi में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश के किसानों को उनके उत्पादों का अधिकतम लाभ दिलाने के लिये जल्द ही कार्गो सुविधा cargo facility उपलब्ध कराये जाने संबंधी चर्चा की।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि प्रथम चरण में भोपाल में साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से 29 हजार 200 मीट्रिक टन, इंदौर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 70 हजार मीट्रिक टन क्षमता के पैक हाउस और ग्वालियर में 500 करोड़ रूपये और जबलपुर 400 करोड़ रूपये की लागत राशि से टर्मिनलों के निर्माण का कार्य जारी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सभी कार्य समयावधि में पूर्ण कर लिये जायेंगे। किसानों को अपने उत्पाद देश-प्रदेश में अन्य स्थानों पर भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार होगी। मुलाकात के दौरान सांसद दुर्गादास उइके भी मौजूद थे। 

MUST READ - आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का अनुमान

 

लहसुन-प्याज की गिरती कीमतों से किसान को हो रही परेशानी

 

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने नरेन्द्र सिंह तोमर  को प्रदेश में लहसुन-प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान और अन्य परेशानियों से अवगत कराया।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर  ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लहसुन-प्याज जैसी फसलों के लिये मिश्रित योजना बना कर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन होने पर उपज को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिये कोल्ड-स्टोरेज की सुविधाएँ मुहैया कराई जानी चाहिये। साथ ही फ्रीजर की सुविधा होने पर 20 से 25 क्विंटल की उपज को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी और किसानों को आर्थिक हानि से बचाया जा सकेगा। 

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने कृषि मंत्री कमल पटेल को आश्वस्त किया कि किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। मंत्री कमल पटेल के साथ हरदा-बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सदस्य दुर्गादास उइके भी मौजूद थे। 

 

MUST READ - नया वोटर कार्ड कैसे बनेगा ? जानिए वोटर कार्ड संबंधी पूरी जानकारी

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment