कुकिंग ऑयल के भाव गिरे, सोयाबीन-मूंगफली का तेल हुआ सस्ता

मध्यप्रदेश के मंडी mp mandi news में खाद्य तेल की आवक बढ़ने से मूंगफली तेल और सोयाबीन तेल cooking oil rate के दामों में गिरावट आयी है। इसका फादया किसानों को मिला है। खाद्य तेलों की बढ़ती मांग को लेकर, मध्यप्रदेश के इंदौर मंडी में सोयबीन और मूंगफली के तेल ( soybean oil and peanut oil price fall )  के दाम में गिरावट दर्ज की गयी है। इधर, मध्य प्रदेश की मंडियों में नए कपास की आवक शुरू हो गई। जिसके कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई। पुराने कपास्या में करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी रही। कपास्या खली में करीब 75 रुपये प्रति बोरी (60 किलोग्राम) की गिरावट रही। 

प्रति दस किलो के भाव से मूंगफली तेल इंदौर 1670-1680, मुंबई मूंगफली तेल 1670, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1215-1220, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1185-1195, इंदौर पाम 1128-1130 मुंबई सोया रिफाइंड 1260, मुंबई पाम तेल 1040, राजकोट तेलिया 2600, गुजरात लूज 1650-1675 कपास्या तेल इंदौर 1260 रुपये रहा। वहीं सोयाबीन प्लांट भाव: अग्रवाल 5500 अवी एग्रों 5450 प्रस्ट्रीज 5550 बसंल 5575 धानुका 5610 एमएस साल्वेक्स 5500 एमएस पचौर 5550 रुचि 5425 अंबिका 5575 विप्पी 5475 सूर्या 5650 महेश आयल रिफाइंड 5575 रुपये।  कपास्या खली- (60 किलो भरती) बिना टैक्स के भाव- इंदौर 2100 देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 2975रुपये ।

इसी सप्ताह में धूप खुली रही तो कपास की आवक बढ़कर करीब 25000 गांठ तक पहुंचने की उम्मीद है। लिहाजा अब कपास व कपास खली में और मंदी आने की संभावना है। कपास के दलाल लक्ष्मण कुमार द्वारा नए कपास का मुहूर्त सौदा किया गया जिसमें बेचवाल जयेश काटन, कुक्षी, राजू पाटीदार और खरीदार श्रीराम आयल मिल, इंदौर के नितिन गोयल को मुहूर्त सौदा में 3261 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर एक मोटर बेची गई।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर बिना टैक्स के भाव इंदौर 2100 देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 2975 रुपये बिकी। दूसरी ओर मूंगफली तेल में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और पाम तेल की कीमतों में आ रही जोरदार गिरावट के चलते मूंगफली तेल के दाम भी टूट रहे हैं। दो दिन में मूंगफली तेल इंदौर 20 रुपये प्रति दस किलो तक टूट गया। मूंगफली तेल इंदौर बुधवार को घटकर 1670-1680 रुपये और सोयाबीन तेल इंदौर 1215-1220 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment