MP : यूनिफाइड कार्ड बनाने वाला पहला प्रदेश बना मध्यप्रदेश

भोपाल : यूनिफाइड कार्ड बनाने ( MP Unified Driving License and Registration Card launched ) वाला पहला प्रदेश बना मध्यप्रदेश MP । मुख्यमंत्री कमल नाथ 25 फरवरी को मंत्रालय में वाहनों के लिये यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन एवं लायसेंस कार्ड जारी करेंगे। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि मध्यप्रदेश अब यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला और यूनिफाइड लायसेंस जारी करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। भारत सरकार द्वारा मार्च-2019 में पूरे देश में एक समान ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड लागू किये जाने के संबंध में जारी गाइड लाइन के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा ड्रायविंग लायसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर रहा है।

मंत्री राजपूत ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड जारी किये जाने के संबंध में सॉफ्टवेयर एवं कार्ड संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य होगा, जहाँ यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस जारी किये जायेंगे। गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग एवं समान पेटर्न के होंगे। नए कार्ड में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित पहाड़ी वैधता, इमरजेंसी नम्बर, आर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, खतरनाक वैधता, अमान्य बैज सहित सम्पूर्ण विवरण के साथ नए कार्डों में सम्पूर्ण जानकारी होगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment