Chhattisgarh Voting 2023 : वोटर्स में जबरदस्त उत्साह, कई जगह वोटिंग मशीन खराब 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 विधानसभा सीटों में मतदान जारी है. मतदान के लिए वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं. इस बीच कई मतदान केंद्रों में EVM मशीन में खराबी आने की खबर सामने आई है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. इसकी वजह से कुछ जगहों में देरी से मतदान शुरू हुआ.

मतदान केंद्रों में EVM मशीन खराब 

भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है, मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226, कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM, कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229, बोड़ला के बूथ क्रमांक 68, राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन खराब होने के चलते मतदान में देरी हुई, हालांकि पहले चरण की सभी सीटों पर मतदान जारी है।

कहा कितना हुआ मतदान 

कवर्धा - 12.51 फीसदी मतदान
कांकेर - 16.48 फीसदी मतदान
कोंडागांव - 13.39 फीसदी मतदान
राजनांदगांव गांव - 8.34 फीसदी मतदान
बीजापुर - 4.50 फीसदी मतदान
सुकमा - 4.21 फीसदी मतदान
नारायणपुर - 11 फीसदी मतदान
खैरागढ़ छुईखदान गंडई - 6 फीसदी मतदान
दंतेवाड़ा - 10.18 फीसदी मतदान
जगदलपुर - 4.89 फीसदी मतदान
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी - 9 फ़ीसदी मतदान

Share:


Related Articles


Leave a Comment