बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोल राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Barkatullah University convocation:  7 सितंबर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल Governor Mangubhai Patel ने दीक्षांत समारोह को वर्चुअल संबोधित किया। दीक्षांत अवसर पर 74 शोधार्थियों को पी.एच.डी. उपाधि, 94 को स्नातकोत्तर उपाधि और 27 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

MUST READ - मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला आया सामने...

 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि शिक्षा रूपी ज्ञान का जो तेज दीक्षित विद्यार्थियों को मिला है, उसका उपयोग वंचित और पिछड़े वर्गों के अंधकारमय जीवन में उजाला फैलाने में करें। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे स्वयं के उदाहरण से विद्यार्थियों के सामाजिक सरोकारों में सहभागिता करने, वंचितों का उत्तरदायित्व स्वीकारने और चुनौतियों के समाधान खोजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों की मौलिक प्रतिभा को निखार कर 21वीं सदी की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम बनाने का अवसर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रूप में दिया है।

MUST READ - MP का मौसम बिगड़ा, सक्रिय हुआ मानसून

 

नीति की सफलता के लिए जरूरी है कि शिक्षक निरंतर अपडेट रहते हुए नई परिस्थितियों और परिवेश के अनुरूप स्वयं को मजबूत बनाएँ। विभिन्न वर्गों की शिक्षा तक पहुँच, भागीदारी और शिक्षण स्तर में अंतर को समाप्त करने के प्रयास करें। शोध कार्य वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर कराएँ। मौलिक चिंतन, नवाचार-युक्त समाज-हितकारी और समस्या-उन्मूलक शोध कार्य को प्रोत्साहित करें। शोध प्रबंध को वेबसाइट पर अपलोड कराएँ। अनुसंधान के लिए आर्थिक मदद, औद्योगिक संस्थानों और कॉर्पोरेट जगत से प्राप्त की जानी चाहिए।

MUST READ - गणेश चतुर्थी पर लेटेस्ट टॉप हिन्दी गानों की देखें पूरी लिस्ट...

 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि दीक्षांत शिक्षित व्यक्ति के जीवन का ऐसा महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहाँ से परिसर के सुरक्षित वातावरण में शिक्षकों के मार्गदर्शन में ज्ञान की प्राप्ति की पूर्णता होती है। साथ ही जीवन की वास्तविकताओं के बीच संघर्ष के नए दौर का शुभारंभ होता है। आज के बाद जीवन के अनुभव शिक्षक और जमीनी सच्चाइयाँ शिक्षा होगी। उनसे सीख लेते हुए ही जीवन में आगे बढ़ना होगा।

 

खबर डिजिटल डॉट कॉम, न्यू मीडिया न्यू जर्नलिज्म आपके शहर की हर छोटी-बड़ी और जरूरी ख़बर को आप-तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। आप   Email: [email protected] के जरिए हमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ समाचार भेज सकते हैं।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment