कलेक्टर-एसपी ने की मॉक डील, संयुक्त रूप से लिया जायजा

शाजापुर/ आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव संसदीय क्षेत्र 21 देवास अजा सीट के लिए 18 अप्रेल से नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। इसकी तैयारीयो को लेकर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना और एसपी यशपाल राजपूत ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21 देवास (अ.जा.) के लिए फार्म शाजापुर में जमा होगे लगाई गई व्यवस्था का अपनी टीम के साथ जायजा लिया। 

कलेक्ट्रेट में बनाये गए काउंटर जिनमे पार्किंग, प्रवेश द्वार, चेकिंग, सहायता काउंटर, नाम निर्देशन पत्र जमा करने का काउंटर, बैठक व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था आदि स्थानों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि संसदीय क्षेत्र निर्वाचन 21 देवास अजा के लिए रिटर्निग अधिकारी कार्यालय शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित है और यहीं पर अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म जमा होंगे और परिणाम की घोषणा भी शाजापुर से होगी। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र जमा करने में कोई परेशानी ना हो और व्यवस्थित रूप से नाम निर्देशन पत्र जमा हो, किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, कोई परेशानी किसी को ना हो, इन्हीं सभी व्यवस्थाओं को टीम के साथ माक डील की।

उन्हाैने बताया कि राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया है।  क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो इसको लेकर पूरी तैयारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी को देखते हुए जिले में प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। चुनाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण केन्द्रो पर मेडिकल सुविधा के साथ एम्बुलेन्स भी मौजूद रहेगी।

इस दौरान एसपी यशपाल राजपूत, सहायक कलेक्टर  शिवम यादव (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडीएम बी.एस.सोंलकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर  सत्येन्द्र सिंह, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, जिला निर्वाचन सुनिल तिवारी, जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस बिरम सिंह,  आश्रय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment