Bhopal ka mausam : मानसून सक्रिय, 48 घंटे तक भारी बारिश होने के आसार

Bhopal ka mausam : भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश कई हिस्सों में weather forecast मानसून सक्रिय होने का अनुमान है। meteorological department मौसम विभाग के अनुसार मानसून सिस्टम यदि ऐसे ही सक्रिय बना रहा तो आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। भोपाल में आज सुबह 6 बजे से बारिश हो रही है। हवाओं के साथ कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में आज दिनभर बारिश होती रहेगी। 

ये भी पढ़े - सब को अब तक हंसाने वाला.... आज खुद ही खामोश है..

 

मानसून सिस्टम सक्रिय

मध्यप्रदेश में weather forecast Bhopal मानसून का सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया है। राजधानी समेत नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा और रायसेन के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है। भोपाल में सभी तालाब लबालब भर गए हैं, निचले बस्तियों में पानी भर गया है। भदभदा डैम के सभी गेट खुल गये हैं। राजधानी में अब तक 31 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है। सामान्य बारिश से भोपाल में 4 इंच ज्यादा बारिश हुई। होशंगाबाद नर्मदापुरम जिले में बीते 24 घंटे से बारिश जारी है। शहर में भी रात 1 से बजे झमाझम बारिश जारी है। तवा का जलस्तर बढ़ने पर 3 गेट रात 11 बजे से खोले दिए गए।


ये भी पढ़े - 2 दिन भोपाल में शाह, जानिए 5 बिन्दुओं में मुख्यबात

 

23 अगस्त तक सिस्टम एक्टिव

वरिष्ठ मौसम ने बताया, Bhopal weather अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में अति भारी बारिश होगी। अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। 22-23 अगस्त तक सिस्टम एक्टिव रह सकता है। रीवा में 36 घंटे से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। 19 अगस्त को रात 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ था जो आज भी जारी है। जिले में 20 अगस्त को कुल 34.6 MM बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 78 MM वर्षा त्योंथर तहसील में हुई। इसी दिन हुजूर तहसील में 22.6 MM, मनगवां में 43 MM सिरमौर में 40.6 MM जवा में 42 MM तथा नईगढ़ी तहसील में 36 MM वर्षा दर्ज की गई।

 

ये भी पढ़े - 4 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment