'संजू' ने सिर्फ 50 लाख रुपए ज्यादा कमाए 'सूरमा' से

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने तीसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी। सोमवार को इसका कलेक्शन ताजा रिलीज 'सूरमा' से थोड़ा ही ठीक रहा। दो करोड़ रुपए 'सूरमा' ने कमाए और 'संजू' को 2.5 करोड़ रुपए मिले हैं।

इसे रिलीज हुए 18 दिन हुए हैं और यह इसका तीसरा हफ्ता चल रहा है। बता दें कि तीसरे शनिवार के शानदार कलेक्शन के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'संजू' की कुल कमाई अब 319 करोड़ 32 लाख रुपए हो गई है। फिल्म को इस रविवार को 9 करोड़ 29 लाख रका शानदार कलेक्शन मिला था।

संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी

पहले पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रुपए की कमाई की

पहले हफ़्ते में फिल्म को 202 करोड़ 51 लाख रुपए इकट्ठा हुए

दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 79 लाख रुपए जमा हुए

दूसरे हफ़्ते में संजू ने 91 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया

तीसरे वीकेंड में फिल्म को 21 करोड़ 46 लाख रुपए रूपये हाथ लगे

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो संजू को अब तक 528 करोड़ का कलेक्शन मिल चुका है, जिसमें 406 करोड़ का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन और 122 करोड़ 29 लाख रुपए का ओवरसीज कलेक्शन शामिल है।

संजू, एक मसाला फिल्म इसलिए भी बन पाई क्योंकि संजय दत्त की लाइफ़ में ऐसा बहुत कुछ हुआ जो फिल्मी स्क्रीनप्ले जैसा ही था। फिल्म ने रणबीर कपूर को सबसे ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाया है। वो पहली बार 300 करोड़ क्लब में आये हैं । वैसे फिल्म में उनका साथ देने में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना ने भी कोई कमी नहीं रखी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment