खरगोन की घटना पर, सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

खरगोन में पथराव की घटना पर शिवराज सरकार सख्त, सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, बैठक में मुख्य सचिव डीजीपी, गृह विभाग के प्रमुख सचिव रहे मौजूद, एडीजी इंटेलिजेंस और गृह विभाग के आला अधिकारी भी रहे मौजूद. नरोत्तम मिश्रा ने की खरगोन एसपी से बात, खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी से जानी कुशल क्षेम, खरगोन की स्थिति पर भी एसपी से की चर्चा. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पूरे प्रदेश में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाई छोड़े नही जायेंगे, कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। दंगाई चिन्हित कर लिए गए है। दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है , उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे। मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है। क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे है। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

खरगोन जिले में रविवार को रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में पथराव के बाद माहौल गर्म बना हुआ है। हादसे में एसपी और टीआई समेत कई पुलिस वाले घायल हुए है, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जिस घर से पत्थर निकलेगा,उसे पत्थरो का ढेर बना देगे।खरगोन में 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment