मध्यप्रदेश मौसम विभाग की जानकारी :  इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान

aaj ka mausam आज का मौसम :  मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छाया हुआ है। दोपहर बाद भोपाल में लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की आंशका जाहिर की है। हालांकि मध्यप्रदेश में rain season बरसात अब आखिरी दौर में है। कुछ दिन बाद मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह से निष्क्रिय हो जायेगा। MP Meteorological Department मध्यप्रदेश मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय में बंगाल की खाड़ी में लगातार नमी मिलने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। जिसके कारण कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में मानसून बना हुआ है। 

 

मानसून सक्रिय, बारिश का अंतिम दौर

madhya pradesh मौसम विभाग द्वारा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होने के संकेत जारी कर दिये हैं। सोमवार को इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी। हालांकि ये बारिश ज्यादा लंबे समय तक की नहीं रहेगी। बीते रविवार को छिंदवाड़ा में 24, पचमढ़ी में 10, मंडला में 6, ग्वालियर में 5.6, नर्मदापुरम में 2, सिवनी में 2, नरसिंहपुर में 2, बैतूल में 1, मलाजखंड में 1, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी। वहीं कुछ जिलों में दिन बार आसमान में बादल छाये रहे।

 

गरज-चमक के साथ बारिश

Weather Forecast - बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाया हुआ है। कहीं कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हुई। राजधानी भोपाल में भी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। बंगाल की खड़ी में बने चक्रवात के कारण कोंकण एवं उससे लगे गोवा पर भी हवा के ऊपर भाग में चक्रवात बना है। इन मौसम के असर से पूरे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। विशेषकर जबलपुर एवं नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment