mp urea khad crisis : एमपी में यूरिया में हेरा फेरी.... एक्शन में सीएम शिवराज,

mp urea khad crisis : यूरिया खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिला कलेक्टरों के साथ फॉलोअप बैठक लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर संभाग में यूरिया की आपूर्ति के संबंध में फॉलोअप बैठक में सीएम ने कहा, कल जो हमने तय किया था उस पर क्या-क्या कार्रवाई हुई?  मध्यप्रदेश सरकार ने जो तय किया था कि 70 प्रतिशत मार्कफेड के पास और फिर सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को मिलेगा। 30 प्रतिशत प्राइवेट को जाना था।
इसका उल्लंघन करने में जवाबदेह कौन है? जिन्होंने प्राइवेट को ज्यादा दिया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, वह बच नहीं सकते।


जबलपुर कमिश्नर  ने जवाब में कहा, दो स्तर पर कार्रवाई हुई। पहले स्तर पर 3 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है. द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी.. द्वारिका गुप्ता, ट्रांसपोर्टर है, बिलासपुर से है, उनके तीन ठिकानों पर छापामारी की है, वह  फरार हैं, उनके असिस्टेंट शुभम से पूछताछ कर रहे हैं। जयप्रकाश सिंह, भोपाल से है उन्हे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. FIR में नोएडा के राजेंद्र सिंह का नाम है लेकिन उनकी संलिप्तता नजर नहीं आ रही, उनके स्थान पर असिस्टेंट RK चोपड़ा से पूछताछ की जा रही।  दूसरे स्तर पर छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है
 

यूरिया में हेरा फेरी मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,  जो दोषी है उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है। जो बचे हैं उनकी जल्दी पकड़ें। दोषी कोई न बचे, ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए. कठोर कार्रवाई कर इनको निर्मूल करें. जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी न हो, एडवांस लिफ्टिंग करे और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताए

Share:


Related Articles


Leave a Comment