स्वयं का रोजगार खोलने के लिए सरकार दे रही लोन, ऐसे करें अप्लाई

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में  Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने स्वरोजगार के लिए 1.50 लाख रुपये का लोन वितरित किया। योजना के तहत वर्ष 2022-23 में एक लाख युवाओं को लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए अधिकतम 50 लाख रूपये, सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिए 25 लाख रूपये तक बैंकों से ऋण दिलवाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवपुरी, जबलपुर, खंडवा और पन्ना के हितग्राहियों से संवाद किया। 

हर महीने मनाया जाएगा रोजगार दिवस 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने तय किया है कि एक दिन में रोजगार की सभी योजनाओं का लाभ देंगे। मैं बैंकर्स के साथ इसकी समीक्षा भी करता हूँ। हमने अब तक 14 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाया है। 16 फरवरी को स्वरोजगार के कार्यक्रम में 5 लाख दो हजार से अधिक हितग्राहियों, 2776 करोड़ का लोन दिया। तीन महीने में 13 लाख 63 हजार से अधिक युवाओं को हमने स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया। हमने तय किया है कि रोजगार दिवस हर महीने मनाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन Apply for Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

उद्यम क्रांति योजना Udyam Kranti Yojana के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गाए ऋण की गारंटी सरकार द्वारा बैंक को प्रदान की जाती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana के माध्यम से मध्यप्रदेश का नागरिक स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है।  योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको क्रिएट न्यू प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  6. इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंध, संबंधित का नाम, वर्ग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  7. अब आपको प्रोफाइल बनाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. इसके पश्चात आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  9. अब आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  10. इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  11. आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  12. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  13. इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  14. इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. इसके पश्चात आपको आवेदन की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  5. अब आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके पश्चात आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  7. अब आपको सर्च कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
  9. पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

महत्वपूर्ण दस्तावेज documents required

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक की प्रति
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पहचान पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Share:


Related Articles


Leave a Comment