WhatsApp new feature : ग्रुप एडमिन मेंबर का मैसेज कर सकेंगे डिलीट

WhatsApp Group व्हाट्सएप में हुआ बड़ा अपडेट : ग्रुप एडमिन को मिला नया पावर, अब किसी भी मेंबर का कर सकेंगे member messages मैसेज डिलीट delete . सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप व्हाट्सएप आए दिन अपने युजर्स के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट लेकर आता है।

कुछ ऐसे भी फीचर new feature हैं जिसका लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार होता है। अब व्हाट्सएप ने अपने सभी Group admin  ग्रुप एडमिन यूजर के लिए मोस्ट अवेटेड सुविधा लॉन्च कर दिया है। इस फिचर के जरिए अब किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ग्रुप के किसी भी सदस्य द्वारा डाले गए किसी भी मैसेज को खुद से डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं।

इसका मतलब ये है कि एडमिन के पास अब यह पावर आ गया है, कि यदि उन्हें कोई मैसेज आपत्तिजनक लगता है तो वह उस मैसेज को तत्काल ग्रुप से हटा सकते हैं।।

 

MUST READ - गणेश चतुर्थी पर लेटेस्ट टॉप हिन्दी गानों की देखें पूरी लिस्ट...

 

खबर डिजिटल डॉट कॉम, न्यू मीडिया न्यू जर्नलिज्म आपके शहर की हर छोटी-बड़ी और जरूरी ख़बर को आप-तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। आप   Email: [email protected] के जरिए हमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ समाचार भेज सकते हैं।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment