पुलिस की वसूली की लिस्ट वायरल, पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

Varanasi news - देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी पूरी दुनिया में विख्यात है। काशी में घंटे-घड़ियाल और मां गंगा की बहती कल-कल धारा मनमुग्ध कर देती है, लेकिन इसी काशी में  पुलिस की कथित वसूली की लिस्ट वायरल Police recovery list viral हुई है। Prime Minister Narendra Modi parliamentary constituency प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चौक थाने के अंतर्गत पियरी चौकी की लिस्ट वायरल है।

ये वही चौक थाना क्षेत्र है जिसके क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद का क्षेत्र आता है। जबरिया रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट कर शिकायत complain की तो पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले भी चितईपुर थाने की और पड़ोसी जिला चंदौली के मुगलसराय थाने की लिस्ट वायरल हुई थी।

जबरिया रिटायर आईपीएस और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करके चौक थाने के अंतर्गत पियरी चौकी से संबंधित कथित तौर पर वसूली लिस्ट जारी की है। इसमें अधिकतर एक ही वर्ग के नाम भी दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से ये लिस्ट मिली है।ये वसूली लिस्ट अगस्त 2022 की  बताई गई है। इस लिस्ट में कई लोगों के नाम और उनसे मिलने वाला पैसा लिखा हुआ है।

अमिताभ ठाकुर के मुताबिक सूचना देने वाले ने बताया कि इस लिस्ट में कई अपराधियों के नाम भी हैं।इसमे एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है।अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इसकी जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपी है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment