केंद्रीय विद्यालय के नवीन भवन का बच्चों के प्रवेश के साथ हुआ शुभारंभ

चंदेरी/निर्मल विश्वकर्मा/ केंद्रीय विद्यालय चंदेरी आज से अपने नवीन भवन में संचालित होना शुरू हो गया है,आज सुबह सभी बच्चे अपने नए भवन में प्रवेश करने के लिए बहुत उत्साहित थे, बच्चों ने प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा (असेंबली) में भाग लिया और खूब प्रसन्नता के साथ अपनी अपनी कक्षाओं में प्रवेश किया। 

चंदेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय का नवीन भवन बन जाने के उपरांत बिजली एवं पानी की व्यवस्था अब हो गई है, इसके फलस्वरुप दिनांक 10 जनवरी 2024 को  संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की मीटिंग जिसकी अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी (एस डी एम) के द्वारा की गई थी। और जिसमें प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय चंदेरी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

शाला प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए थे महत्वपूर्ण निर्णय,

10 जनवरी 2024 को शाला प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय चंदेरी, जो वैकल्पिक भवन फतेहाबाद में पिछले 8 वर्ष से अधिक से संचालित था, उसे नवीन भवन मैं स्थानांतरित किए जाने का निर्णय विद्यालय प्रबंधन समिति में सर्वसम्मति से लिया गया था।समिति में लिए गए निर्णय के पालन में आज दिनांक 17 जनवरी 2024 से केंद्रीय विद्यालय का संचालन नवीन भवन से प्रारंभ हो गया है। 

दिनांक 10 जनवरी 2024 को संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिए गए की विद्यालय के पास उसकी बाउंड्री वॉल से लगकर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षित आवाजाही हो सके, क्योंकि नेशनल हाईवे स्कूल के सामने से निकला है, नेशनल हाईवे पर स्कूल के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में स्पीड ब्रेकर लगाने तथा सांकेतिक बोर्ड और ग्लो साइन बोर्ड स्थापित किए जाने का भी निर्णय मीटिंग में लिया गया था और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी ने इन दोनों ही प्रस्तावों पर अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

 

केंद्रीय विद्यालय चंदेरी का नवीन भवन बन जाने पर डबल सेक्शन से विद्यालय संचालित करने का प्रस्ताव भी पास किया गया इसके हो जाने पर प्रत्येक कक्षा के दो सेक्शन लगना शुरू हो जाएंगे, इससे जो फायदा होगा वह आम नागरिकों के बच्चे अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश पा पाएंगे, क्योंकि एक कक्षा में दो सेक्शन हो जाने से छात्र संख्या बढ़ जाएगी यानी अभी 40 संख्या है वह 80 हो जाएगी।

इसी प्रकार चंदेरी के केंद्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन का दर्जा दिए जाने की कार्रवाई भी पुन प्रारंभ करने के बारे में प्रस्ताव पास किया गया,ज्ञातव्य हो कि हार्ड स्टेशन की कार्रवाई पिछले वर्ष आगे बढ़ाई गई थी परंतु केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा इसे अभी तक स्वीकृत नहीं दी गई है,अतः विद्यालय प्रबंधन समिति की मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि चंदेरी केंद्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिए पुनः कार्रवाई शुरू की जाए ताकि यहां स्टाफ पर्याप्त मात्रा में हर समय उपलब्ध रहे और हार्ड स्टेशन से संबंधित जो भी सुविधा मिलनी है वह मिलती रहे। 

 

हार्ड स्टेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में वह विद्यालय होता है जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन का यह दायित्व होता है कि वह स्टाफ की पूर्ति हर समय रखें और जो भी संसाधन यहां पर मांगे जाएं उनकी आपूर्ति भी केंद्रीय विद्यालय संगठन तत्काल करें। और भी अन्य सुविधाएं जो हार्ड स्टेशन को मिलती हैं वह प्राप्त होती रहे। केंद्रीय विद्यालय चंदेरी का भवन बन जाने के पश्चात आज विधिवत बच्चों की कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं ,यह चंदेरी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है जो भविष्य में शिक्षा में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित करेगी।

इनका कहना है -

शाला प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के बाहर सर्विस रोड और नेशनल हाईवे पर स्पीड ब्रेकर ,साइन बोर्ड आदि लगाए जाने के संबंध में भी चर्चा हुई थी  अभी एलएनटी कंपनी और नेशनल हाईवे वालों से चर्चा कर यथा शीघ्र इन कार्यों को पूर्ण करा दिया जाएगा। - सुश्री रचना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी
 

Share:

Next

केंद्रीय विद्यालय के नवीन भवन का बच्चों के प्रवेश के साथ हुआ शुभारंभ


Related Articles


Leave a Comment