पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की बड़ी घोषणा, सरकार बनते ही मिलेगी ये सुविधाएं

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वोटरांे को लुभाने के लिए नेताओं ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आज बड़ा बयान दिया है। 

पीसी शर्मा ने की बड़ी घोषणाएं!

पीसी शर्मा ने कहा कि 2023 में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को वह क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे उसकी जानकारी दी है। पीसी शर्मा ने बताया कि  मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, वही 300 रुपए मे 300 यूनिट बिजली दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

पूर्व मंत्री का बड़ा दावा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यह भी कहा है कि हम वादा करते हैं कि कांग्रेस सरकार आते ही राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। साथ ही संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा। पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी के नेतृत्व मे 114 नही 174 से भी अधिक सीटों से मध्यप्रदेश मे सरकार बनेगी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment