मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले...

अनुपम राजन प्रेस कॉन्फ्रेंस : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया है कि सुबह 11 बजे तक मप्र में हुआ 30.21 % मतदान हुआ है। साल 2019 की तुलना में ढाई प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। साल 2019 में सुबह 11:00 तक 27.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2024 में 30.31 फ़ीसदी मतदान हुआ है। 

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

राजगढ़- 34.81 %
गुना- 34.53 %
बैतूल- 32.65%
विदिशा-32.64 %
सागर- 30.31%
भोपाल- 27.46 %
ग्वालियर- 28.55%
मुरैना- 25.62%
भिंड- 25.46%

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भिंड घटना को लेकर कहा है कि खटीक समाज के पुराने रंजिश को लेकर निक्की और विक्की ने 400 मीटर दूर गोली मारी है। इस घटना से निर्वाचन से कोई संबंध नहीं है। वही चाचौड़ा के पोलिंग नंबर 24 में वीडियो वायरल हो रहा है कि 11 लोगों ने वोट किया है, 50 दिखाई दे रहा है। इस संबंध में कलेक्टर से बात हुई है और पीठासीन अधिकारी है। कांग्रेस के पोलिंग एजेंट से बात कीजिए ऐसी कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अभी वहां पर 32% मतदान हुआ है। 900 वोटर है और अब तक 11 बजे तक 295 लोगों ने वोट किया है। वही ग्वालियर में मतदान करने के बाद मतदाता हुकुम वर्मा ने संबंधित पार्टी को वोट किया है। उसने मतदान की गोपनीयता भंग की है। कलेक्टर को केस दर्ज करने के लिए निर्देश दिए हैं। अनुपम राजन ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 104 बैलेट यूनिट और 98 कंट्रोल यूनिट और 164 वीवीपैट को बदल गया है। 7 से मतदान शुरू होने के बाद 14 बीयू 12 सीयू और 40 वीवीपैट को भी बदल गया।

सबसे ज्यादा वोटिंग वाले विधानसभा क्षेत्र 

इछावर 39.02
बुधनी 38.58
सुसनेर 37.2
बमोरी 37.19
सारंगपुर 37.15

सबसे कम वोटिंग वाले विधानसभा क्षेत्र

अटेर 20.7
भिंड 21.02
भोपाल मध्य 21.97
जौरा 22.31
सबलगढ़ 22.54

Share:


Related Articles


Leave a Comment