कलेक्टर-एसपी ने किया क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रं.21 के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 05 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने किया।

कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 151 अम्बेडकर भवन महूपुरा एवं 160 कन्या प्राथमिक शाला भवन महूपुरा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदाता पर्ची के वितरण की जानकारी बीएलओ से ली। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 142 एवं 143 प्राथमिक शाला भवन पिपल्या गोपाल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समुचित प्रकाश व्यवस्था करने तथा रेम्प सुधारने के निर्देश दिये।

उन्हाैने मतदान केन्द्र क्रमांक 231 अतिरिक्त कक्ष कन्या मावि पूर्वी भाग, 232 शाउमावि एवं 233 प्राथमिक शाला भवन रंथभंवर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने मतदान केन्द्र क्रमांक 232 में रखी सामग्री को हटाने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला के निरीक्षण में कलेक्टर ने मतदान केन्द्र के रेम्प सुधारने के लिए कहा।कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने आने वाले दलों के लिए मूलभूत प्राथमिक आवश्यकताएं पूरी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं पंखे व कूलर तथा पीने के साफ पानी की व्यवस्था भी करने के लिए कहा। 

पंचायत सचिव एवं बीएलओ को नोटिस:-

मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला पर सही तरीके से रेम्प नहीं बनाने पर कलेक्टर ने सचिव बद्रीलाल कराड़ा को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 160 की बीएलओ श्रीमती सलमा शाहीन तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 232 प्राथमिक शाला भवन देंदला बीएलओ अब्दुल करीम खान को द्वारा मतदाता पर्ची वितरण कर मतदाताओं से प्राप्ति पर हस्ताक्षर नहीं लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।   इस दौरान सहायक कलेक्टर  शिवम यादव (आईएएस)  जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत राजकुमार हलधर, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment