कलेक्टर बाफना : स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी 

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में सरल, सुगम, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहेगी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर छाया, शीतल जल, बैठने की व्यवस्था, पंखे, कूलर की व्यवस्था करने एवं मतदान दलों के भोजन की व्यवस्था, ओआरएस सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित  करने के साथ कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनो के लिए व्हील चेयर भी रखने के निर्देश दिये है। जिले में निर्वाचन के दौरान पूर्ण सावधानी और सतर्कता बरती जाने के निर्देश जारी किये गये है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है।

निगरानी के लिए रहेगी वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था:- 

कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल (संवेदनशील व अतिसंवेदनशील) मतदान केन्द्रों के भीतर और बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गये है। इन कैमरों से होने वाली वेब कास्टिंग की निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है, जिससे यदि किसी केन्द्र पर मतदान में अनियमितता दिखाई देगी तो तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मतदाता पर्चियों के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए संबंधितों को सख्त निर्देश दिये गये है कि कोई भी मतदाता पर्ची मिलने से वंचित नहीं रहें। और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पर्चियाँ पहुँच जाएँ। उन्होंने बताया कि सभी को यह निर्देश दिये गये है कि मतदाताओं को यह समझाया जाये कि मतदाता पर्ची ही मतदान के लिए पर्याप्त नहीं है। मतदाता पर्ची के साथ में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान दस्तावेज भी लाना होंगे।

मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल का निरीक्षण:- 

मतदान के लिए मतदान दलों को वितरित एवं प्राप्त की जाने वाली सामग्री के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने किया। आईटीआई मैदान से मतदान दलों को सामग्री वितरित की जायेगी। 13 मई को मतदान के उपरांत मतदान दलों से इसी स्थल पर सामग्री प्राप्त भी की जायेगी। मतदान दलों को 12 मई को प्रात: 5.30 बजे से सामग्री वितरित की जायेगी। कलेक्टर सुश्री बाफना ने व्यवस्था के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि सामग्री वितरण स्थल पर शौचालयों का भी इंतजाम कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  संतोष टैगोर, एडीएम  बीएस सोलंकी, ईई पीडब्लूडी एमएस डेहरिया, एसडीओ पीडब्लूडी हर्षवर्धन सिंह मुवेल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर-एसपी ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण:-

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं एसपी यशपाल राजपूत ने शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्हाैने शुजालपुर क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्र क्रमांक 40 शाकप्रा‍वि सलसलाई, मतदान केन्द्र क्रमांक 175 प्रावि राणोगंज, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 सीएम राईज विद्यालय शुजालपुर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कालापीपल क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 53 शाप्रावि पानखेड़ी एवं बेहरावल शासकीय उमावि परिसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 40, 41, 42, 43, 44 एवं 45 का भी निरीक्षण किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment