कलेक्टर ने जरूरतमंद लोगों को दी एक लाख 11 हजार रुपए की मदद

भोपाल : कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में गरीबों की मदद का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी बच्चों की फीस और कोर्स के लिए मदद मांगने एक दर्जन से अधिक पालक पहुंचे। जिन्हें कलेक्टर आशीष सिंह ने अलग अलग राशि जारी की है। कापी, किताबें, ड्रेस और फीस के लिए करीब 51 हजार रुपए और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को साठ हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। बच्चे परिजनों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे थे।

कलेक्टर ने मनोज चौहान के आवेदन पर उनकी बेटी दिव्या की पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। मनोज ने बताया कि बेटी टीटी नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा-8वीं में पढ़ती है। बच्ची की स्कूल फीस के लिए उसके पास रुपए नहीं है, पिछले 3 साल की फीस बाकी है। इसी तरह हिना रिजवी को 10 हजार, अफरोज जहां को स्कूल की किताबें, कापी, पेन और अन्य सामान खरीदने के लिए 3 हजार, सपना को स्कूल के सामान के लिए 3 हजार, निधि तिवारी को स्कूल फीस के लिए साढ़े 6 हजार, फैज को स्कूल कोर्स के लिए 5 हजार, आफरीन खान को फीस के लिए 6 हजार, नगमा को ढाई हजार और नेहा अंसानी को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद जारी की। 

मकान की मरम्मत के लिए दिए 10 हजार 

कामिनी सोनी को किडनी के इलाज के लिए 5 हजार, दिव्यांग जगदीश बागरी को इलाज के लिए 5 हजार रुपए, एक्सीडेंट में पति की मृत्यु हो जाने और आर्थिक स्थिति खराब होने के लिए परवीन को 10 हजार रुपए, खेजड़ा बरामद की मजदूर महिला रेखा को मकान के मरम्मत के लिए 10 हजार रुपए, रामप्रसाद के पुत्र का एक्सीडेंट हो जाने और इलाज के लिए 10 हजार रुपए की राशि जारी की है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment