युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग क्लास, डीआईजी ने किया शुभांरम्भ

शाजापुर आदित्य शर्मा। 
जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन की पहल पर संघ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा आयोग व बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क पुलिस कोचिंग की व्यवस्था की है।  निःशुल्क कोचिंग क्लास के प्रथम चरण का शुभारंभ स्थानीय पुलिस लाईन में किया गया।

उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल कुशवाह व एसपी यशपाल राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलन कर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया। इस दाैरान उन्हौने युवाओं को लक्ष्य के प्रति केंद्रित करते हुए कहा कि सपने वे नहीं होते जो सोते समय आते हैं, बल्कि सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। हर व्यक्ति की लाइफ स्टाइल और पैटर्न अलग-अलग होता है। अपनी किसी दूसरे व्यक्ति से तुलना नहीं करनी चाहिए। 

डीआईजी कुशवाह ने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता के अनुरूप बड़े सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लक्ष्य पर केंद्रित होकर संपूर्ण ऊर्जा उस पर लगानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आव्हन करते हुए कहा कि यही समय होता है जब आप अपनी मेहनत से तय कर सकते हैं कि आपका भविष्य क्या होगा और यही समय देखे हुए सपने को पूरा करने का समय होता है। 
एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जवान अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते। विभागीय अधिकारी और जवानों की इस मजबूरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में नि:शुल्क पुलिस कोचिंग क्लास लगाई जा रही है।

इस कोचिंग क्लास में पुलिस कर्मियों के बच्चों व अन्य युवाओं को प्रतियोगी व बोर्ड परीक्षाओं में कामयाब होने लायक बनने में जिले के वरिष्ठ पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, अखिल भारतीय सेवा, सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे। वहीं  कोचिंग में पढ़ाने के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा अधिकारी अपने खुद के अनुभव भी बताएंगे।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment