चंदेरी से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार फिर भी रेल लाइन पर बजट आवंटन अभी तक नहीं

चंदेरी@निर्मल विश्वकर्मा की रिपोर्ट / चंदेरी से लेकर दिल्ली तक सत्ताधारी पार्टी भाजपा की सरकारें है, जिसमें चंदेरी की नगर परिषद, चंदेरी के विधायक, चंदेरी से सांसद, मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा केंद्र में भाजपा की सरकार संचालित है, परंतु चंदेरी रेल लाइन अभी तक बजट आवंटन ना हो पाना एक चिंताजनक पहलू बन गया है। 

चंदेरी में दो बार रेल लाइनों का सर्वे हो चुका है. पहला सर्वे वर्ष 2011 में चंदेरी के रास्ते ललितपुर पिपरई मार्ग का हुआ था, जिसकी निर्माण राशि लगभग 400 करोड रुपए आई थी, जिसका उल्लेख रेल बजट भाषण 2012-13 में हो गया था परंतु आज तक इस नई रेलवे लाइन पर निर्माण राशि का आवंटन नहीं हो पाया है। 

इसी बीच गुना शिवपुरी अशोकनगर के सांसद डॉक्टर के पी यादव बने और उनके द्वारा वर्ष 2022 में चंदेरी के रास्ते ललितपुर अशोकनगर नई रेलवे लाइन के सर्वे कराने के लिए 50 लाख रुपए की राशि रेल मंत्रालय से जारी कराई, इस नई रेलवे लाइन पर भी वर्ष 2023 में सर्वे पूर्ण हो चुका है जिसकी निर्माण राशि लगभग 1950 करोड़ आई है,परंतु आज तक इस नई रेलवे लाइन के लिए इस रेल लाइन पर भी निर्माण राशि मंजूर नहीं हुई। 

पहले रेलवे लाइन जो वर्ष 2011 में सर्वे हुई थी उसे तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  के द्वारा कराया गया था परंतु बजट आवंटन श्री सिंधिया नहीं करा पाए थे। अब  पुनः गुना, शिवपुरी, अशोक नगर संसदीय क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद बने हैं, जो केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री है उनसे यही अपेक्षा है कि वह यथाशीघ्र चंदेरी रेल लाइन पर बजट आवंटन कराकर इस क्षेत्र को नई रेलवे लाइन की सौगात अवश्य देंगे। 

चंदेरी से निकलने वाली यह रेल लाइन ललितपुर उत्तर प्रदेश से शुरुआत होगी. तब झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा का दायित्व बेहद बढ़ जाता है.
झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा इस रेल लाइन से अवगत है उनके द्वारा संसद में भी चंदेरी रेल लाइन पर बजट आवंटन करने के लिए और उसे ललितपुर कोटा से कनेक्ट करने के लिए पैरवी की जा चुकी है, परंतु बजट राशि का आवंटन न होने से निर्माण कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। 

क्षेत्रवासियों ने गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयों तथा भारत सरकार के रेल मंत्री से अपील की है कि, चंदेरी रेल लाइन पर इसी बजट में निर्माण राशि की मंजूरी प्रदान अवश्य करें ताकि इस क्षेत्र में आजादी के बाद पहली रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके और झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र तथा गुना शिवपुरी अशोक नगर संसदीय क्षेत्र के लोगों को रेल मार्ग की सौगात मिल सके। 

 

 

Share:

Next

चंदेरी से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार फिर भी रेल लाइन पर बजट आवंटन अभी तक नहीं


Related Articles


Leave a Comment