मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन का 'सक्षम' कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए

मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों  के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक दूरदर्शी पहल के रूप में, जनजातीय कार्य विभाग , मध्य प्रदेश ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र में अग्रणी   संस्था, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। जनजातीय कार्य विभाग , मध्य प्रदेश 89 जनजातीय  विकास खंडों में शिक्षा क्षेत्र मे  तत्परता से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, उनका लक्ष्य प्रदेश  के 20 जनजातीय जिलों और 89 विकास खंडों में किशोरों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए, मास्टर ट्रेनर्स और शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों  को सशक्त बनाना है, ताकि वे किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने में सक्षम हो सकें।

सम्मानित गणमान्य अधिकारियों  की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें डॉ. पल्लवी जैन गोविल, आईएएस, प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार; सतेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त , जनजातीय कार्य विभाग ,  और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि; जयंत रस्तोगी, ग्लोबल सीईओ;  के नाम शामिल हैं।

मैजिक बस मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जो इसके पूर्ण होने के बाद 9,000 शासकीय विद्यालयों में लगभग दस लाख किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने के लिए 18,000 शासकीय  शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इन स्कूलों के नामों में सीएम राइज़ स्कूल, मिडिल स्कूल, एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस), कन्या शिक्षा परिसर (केएसपी), मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (एमआरएस) छात्रावास और आश्रम सहित विशेष रेसिडेंशियल स्कूल शामिल हैं। ये स्कूल विशेष रूप से कक्षा 6 से 10 तक के किशोरों को लक्षित करते हैं।

 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment