आनंदम की 'विद्या' पहल के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को दी गई 6 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप्स

इंदौर। शहर का जाना-माना आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर एक दशक से वरिष्ठजनों की दृढ़ता से सेवा कार्य करता आ रहा है। लेकिन इसकी सेवाएँ सिर्फ बुजुर्गों के कल्याण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सेंटर अपनी सार्थक पहलों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। इसमें गरीब वर्ग की मेधावी बालिकाओं की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की योजना 'विद्या' सबसे प्रमुख है।

सेंटर द्वारा हाल ही में 'विद्या' के आठवें वार्षिक स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य साधनहीन परिवारों की बालिकाओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से समाज सेवा के उत्तम प्रकल्प एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। 21 सितम्बर, गुरुवार को सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर भारत रावत, कार्डियोलॉजिस्ट एवं लाइफ स्टाइल गाइड, मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आनंदम की 'विद्या' पहल के तहत कुल 119 छात्राओं को रु. 6,65,000/- की स्कॉलरशिप्स प्रदान की गईं, जिसका विवरण इस प्रकार है:

स्कूल लेवल पर स्कूलों के 93 छात्रों को 3,72,000 रु. की राशि वितरित की गई। इन स्कूलों में ऐम फॉर सेवा गर्ल्स स्कूल, खातेगाँव; हरिओम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय; इरा एकेडमी, माचल, बूनसून हायर सेकेंडरी स्कूल; और दिव्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी के नाम शामिल हैं। वहीं, प्रोफेशनल कोर्सेस के अंतर्गत 4  व्यावसायिक कलेजों की 26 छात्रों को 2,93,000 रु. की राशि वितरित की गई। इनमें एक्रोपॉलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी , प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एक्रोपॉलिस फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट और एक्रोपॉलिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के नाम शामिल हैं। 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment