इंडेक्स इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों की टीम ने 3 घंटे तक किया सफल ऑपरेशन

इंदौर। युवाओं को तंबाकू और उससे बने उत्पादों से दूर रखने की कोशिश हर संगठन और सरकार द्वारा की जा रही है। खासतौर पर युवाओं एवं किशोरों में यह स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है।  लगातार गुटखा खाने से ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस नामक बीमारी युवाओं में बढ़ती जा रही है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस में इसी बीमारी से ग्रस्त हाटपीपल्या निवासी 20 वर्षीय युवक का 3 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। पहले जहां युवक का मुंह केवल 18 एमएम तक ही खुल पा रहा था। डीन डॅा.सतीश करंदीकर और उनकी टीम ने इस युवक का ऑपरेशन किया इसके बाद इसका मुंह 46 एमएम तक खुल पा रहा है। ऑपरेशन के बाद अब युवक सामान्य तरीके खाना खाने और बोलने में सक्षम हुआ है। 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment