Wednesday, March 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारगोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की बड़ी उपलब्धि: चेन्नई में पहले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग...

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की बड़ी उपलब्धि: चेन्नई में पहले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भव्य शुभारंभ

➡️ 1000+ रोजगार के अवसर, समावेशिता और सस्टेनेबिलिटी पर रहेगा फोकस
➡️ महिलाओं, एलजीबीटीक्यूए+ और दिव्यांगजनों को मिलेगा खास प्रोत्साहन

चेन्नई: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में अपने पहले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ किया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन नादिर गोदरेज और GCPL के सीईओ सुधीर सीतापति ने प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उत्पादन लाइन का शुभारंभ करते हुए पहले उत्पाद के रूप में सिंथॉल ओरिजनल साबुन बार का निर्माण कराया।

500+ करोड़ का निवेश, 27 एकड़ में फैला प्लांट

साल 2024 में GCPL ने इस अत्याधुनिक सुविधा का शिलान्यास किया था, जिसमें अगले पांच वर्षों में करीब 515 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। महज 13 महीनों में तैयार किया गया यह प्लांट 27 एकड़ क्षेत्र में फैला है और गोदरेज के इतिहास में सबसे बड़े निवेशों में से एक है।

50% महिलाएं, 5% एलजीबीटीक्यूए+ और दिव्यांगजन होंगे कर्मचारी

गोदरेज के इस प्लांट में समावेशिता पर खास ध्यान दिया गया है:
✅ 50% कर्मचारी महिलाएं होंगी
✅ 5% कर्मचारी एलजीबीटीक्यूए+ और दिव्यांगजन समुदाय से होंगे
✅ सभी के लिए समान अवसर और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित किया जाएगा

💬 क्या बोले नादिर गोदरेज

“यह प्लांट हमारे टिकाऊ और समावेशी विकास के विजन को दर्शाता है। हम एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण कर रहे हैं जहां विविधता को अपनाया जाए और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले।”

उद्योग मंत्री ने जताई खुशी

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टी.आर.बी. राजा ने कहा:

“यह सुविधा राज्य के आर्थिक विकास और समावेशिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्लांट तमिलनाडु को एक उन्नत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करेगा।”

उत्पादन क्षमता और तकनीकी उन्नति

➡️ प्लांट में अत्याधुनिक स्वचालन (Automation) और डिजिटलीकरण
➡️ उत्पादन लाइनें मौजूदा प्लांट्स से 2 से 4 गुना ज्यादा तेजी से काम करेंगी
➡️ AI और IoT तकनीकों से रीयल-टाइम डेटा एनालिटिक्स

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान

इस प्लांट को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) के मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट और दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचे के साथ, यह प्लांट पूरी तरह से पर्यावरण और समावेशिता के सिद्धांतों पर आधारित है।

गोदरेज की नई उपलब्धि से तमिलनाडु को मिलेगा नया औद्योगिक आयाम

गोदरेज के इस नए प्लांट के शुरू होने से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का उदाहरण भी बनेगा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट