शेमारू टीवी के कलाकारों ने गड़तंत्र दिवस से जुड़ी पुरानी यादों को किया साझा और युवाओं को दी यह सीख!

शेमारू उमंग और शेमारू टीवी हमेशा से अपने दर्शकों  के मनोरंजन के लिए कुछ नया पेश करने के लिए तत्पर रहता है। इसी बीच इसके प्रमुख कलाकारों ने गड़तंत्र दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं और युवाओं को देशभक्ति से जुड़ी कुछ सीख भी दी है। आइए जानें अभिषेक पठानिया, सोनल खिलवानी, विनीत कुमार चौधरी और अक्षिता मुद्गल ने इस दिन को लेकर क्या कुछ ख़ास कहा :

अभिषेक पठानिया - शेमारू उमंग - "किस्मत की लकीरों से"

शेमारू उमंग के शो 'किस्मत की लकीरों से' के मुख्य कलाकार, अभिषेक पठानिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी यादों और उत्साह को साझा करते हुए कहा, "मैं अपने स्कूल के दिनों से गणतंत्र दिवस की अनगिनत यादों को संजोता आया हूं। हमारे स्कूल में हमेशा इस दिन कई कार्यक्रम हुआ करते थे, जिसमें संगीत, मजेदार खेल, परेड, देश भक्ति से जुड़े ड्रामे और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था।

सोनल खिलवानी - शेमारू उमंग - 'श्रवणी'

शेमारू उमंग के शो 'श्रवणी' की मुख्य अभिनेत्री सोनल खिलवानी ने इस दिन से जुड़ी अपनी यादें और उत्साह के बारे में चर्चा करते हुए कहा, "गणतंत्र दिवस हमेशा मुझे अपने स्कूल के खूबसूरत दिनों में दोबारा खींचकर ले जाता है, जिस दिनों का हमने खूब आनंद लिया है। हमने पूरे दिल से नृत्य और सांस्कृतिक चीजें की हैं और एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया है।

 

विनीत कुमार चौधरी - शेमारू टीवी - 'कर्माधिकारी शनिदेव'

शेमारू टीवी के शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' में शनिदेव का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार चौधरी गणतंत्र दिवस की पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए कहते हैं , "भारत को आज़ादी भले ही सन 1947 में मिली, लेकिन पूरी तरह आज़ादी  26 जनवरी 1950 को मिली क्योंकि इस दिन हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था। 

 

अक्षिता मुद्गल -  शेमारू टीवी - 'तुलसीधाम  के लड्डू गोपाल'

शेमारू टीवी के शो 'तुलसीधाम  के लड्डू गोपाल' में तुलसी का मुख्य किरदार निभाने वाली अक्षिता मुद्गल बताती हैं, "हम इस बार 75 वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इस दिन हम सभी घर वाले मिलकर ध्वजारोहण में शामिल होते हैं। मुझे एक भारतीय नागरिक होने पर बहुत गर्व है। मैं अपने देश से बहुत प्यार और सम्मान करती हूँ और यह एक दिन नहीं हमेशा रहता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment