शेमारू उमंग के कलाकरों ने अपने जन्माष्टमी की तैयारी और पुरानी यादों को लेकर की कुछ ख़ास यादें साझा, जानिए !

हिन्दू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्त्व है। इस दिन भगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन कृष्ण के बाल रूप अवतार लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री के कलाकार कैसे पीछे रहें भला। कलाकार न सिर्फ इस दिन को पूरे हर्षोलास से मनाते हैं बल्कि उसके शो में भी इस दिन से जुड़े ख़ास सीन शूट किए जाते हैं। आइए जानते हैं शेमारू उमंग के कलाकारों किस प्रकार मनाया अपना यह ख़ास दिन:
 
शेमारू उमंग के शो 'किस्मत की लकीरों से' में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री शैली प्रिया पाण्डेय ने जन्माष्टमी को लेकर बताया, "जन्माष्टमी के दिन सुबह के व्रत से लेकर आधी रात की आरती तक, ये परंपरा बचपन से ही मेरे जीवन का अभिन्न अंग रही हैं।

हमारे घर में लड्डू गोपाल की दिव्य उपस्थिति का स्वागत करना, उन्हें प्यार से छोटे-छोटे वस्त्र पहनाना, धीरे से उन्हें झूले पर झुलाना और हमारे मंदिर को सुगंधित फूलों और मोर पंखों से सजाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है जो करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। अगर मैं इस दिन 'किस्मत की लकीरों से' शो की शूटिंग में व्यस्त भी हुई तब भी मैं अपनी इस परंपरा अनुसरण करुँगी। गीता के उपदेश और भगवान कृष्ण की लीलाओं का ज्ञान जीवन में हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे हैं। इन शिक्षाओं में, 'कर्मण्ये वाधिकारस्ते' मेरे लिए एक विशेष स्थान रखता है, जो मुझे इन शाश्वत पाठों से शक्ति और गहन ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से जीवन की यात्रा को सही मायने में अपनाने के लिए प्रेरित करता है। मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।"

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment