जस्टिस लोया के मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर 10 सवाले दागते हुए, कहा – पूरी जांच के बिना किसी मसले पर कोई फैसला कैसे हो सकता है।
नई दिल्ली. जस्टिस लोया के मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने तो विराम लगा दिया लेकिन कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने गुरुवार को दस सवाल रखते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने न्यायपालिका में जनता के विश्वास की दुहाई देते हुए कहा कि बिना पूरी जांच के किसी मसले पर कोई फैसला कैसे हो सकता है। उन्होंने लोया के साथी जजों के बयान की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया। हालांकि उन्होंने कांग्रेस को इस मुद्दे से दूर रखा,लेकिन यह संकेत देने से नहीं चूके कि कोर्ट ने भले ही मामला खारिज कर दिया हो, राजनीतिक जंग में इसे जिंदा रखा जाएगा।
फैसले के बाद रणदीप ने उठाए 10 सवाल
– जज लोया की सुरक्षा खत्म करने।
– नागपुर में रविभवन में उनके ठहरने की जानकारी रजिस्टर में नहीं होने।
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलत नाम होना जैसे प्रश्न उठाए और कहा कि संदेह खत्म नहीं हुआ है।
– न्यायिक व्यवस्था में सबसे अहम है कि जांच के आधार पर फैसला हो।
– जज लोया के मामले में उनके साथी जजों का बयान तो लिया गया लेकिन वह मजिस्ट्रेट के सामने नहीं हुआ।
– पुलिस के सामने बयान कानूनी मान्य नहीं होता है।
– उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फैसले को तोड़ मरोड़कर राजनीति कर रही है।
– अगर मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है तो भाजपा और उनके नेता अमित शाह को डर किस बात की है।
– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि सच्चाई जनता जानती है।
– स्पष्ट है कि कोर्ट मे भले ही फैसला हो गया है, कांग्रेस राजनीतिक जमीन पर इसे जिंदा रखेगी।
– एक सवाल के जवाब में रणदीप ने कहा कि वह न तो पहले कोर्ट गई थी और न ही आगे जाने का इरादा है। वह जनता की कोर्ट में लड़ेगे।