लाइमलाइट की सीवीडी डायमंड जूलरी अब सहगल जूलर्स, रोहतक में उपलब्ध

 लैब ग्रोन डायमंड्स भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहे हैं। लैब ग्रोन डायमंड्स न सिर्फ खरे होते हैं, बल्कि जेब  पर भारी भी नहीं पड़ते और पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल हैं। 

पूरी दुनिया में लैब ग्रोन डायमंड्स के जगमगाते हुए विकास और भारत के टाइप IIए सीवीडी डायमंड्स का सबसे बड़ा उत्पादक होने के बल पर भारत एक बार फिर श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले हीरों के प्रमुख निर्माता के तौर पर मशहूर हो रहा है। इनके बारे में बढ़ती जागरूकता और सोने व प्राकृतिक हीरों की महंगाई के चलते, उपभोक्ता इस सीजन में लैब ग्रोन डायमंड्स के वाजिब विकल्प को अपना रहे हैं। चेन्नई में हीरों के आभूषणों की मिलेनियल के बीच बढ़ती मांग को देखते हुए, भारत के सबसे बड़े टिकाऊ लक्जरी ब्रांड लाइमलाइट लैब-ग्रोन डायमंड्स के आभूषण अब रोहतक स्टेशन रोड पर स्थित सहगल जूलर्स में भी उपलब्ध होंगे। 

सहगल जूलर्स में उनके काउन्टर पर लाइमलाइट के सभी लैब विकसित सीवीडी हीरा जड़ित आभूषण मिलेंगे।


उपभोक्ताओं के लिए लैब ग्रोन डायमंड्स के कारोबार में प्रमुख लाइमलाइट डायमंड्स को टिकाऊ लैब ग्रोन डायमंड्स सीवीडी हीरा जड़ित सॉलिटेयर जूलरी में विशेषज्ञता हासिल है। लाइमलाइट के मुंबई और कोलकाता में अपने स्टोर हैं और इनके उत्पाद बंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत आदि समेत 25 शहरों में उपलब्ध हैं। जिससे ब्रांड भारतीय जूलरी बाजार में लगातार अपनी पैठ गहरी करता जा रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment