खबर डिजिटल: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक खुलेआम तमंचा लहराते हुए डीजे की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक जन्मदिन के जश्न का है और लगभग दो दिन पुराना है।
वीडियो में युवक बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस वायरल वीडियो का संबंध शिवपुरी के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम अब्बल बगेधरी से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, करेरा थाना प्रभारी ने इस बात से इंकार किया है कि यह वीडियो उनके क्षेत्र का है।
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को लेकर कई लोग चिंता जता रहे हैं और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है।