Amit Shah Bhopal News : शाह का स्वागत, मुख्यमंत्री ने कहा 4 राज्यों को मिलेगा लाभ

Amit shah bhopal news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है। आज रात केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल आ जाएंगे। 22 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री जी की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक होगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे विषयों की रोकथाम के लिए व्यापक विचार-विमर्श होगा। जिसका लाभ इन चारों राज्यों को मिलेगा।

ये भी पढ़े - सब को अब तक हंसाने वाला.... आज खुद ही खामोश है..

20 कोर्स और प्रारंभ किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश को एक नई सौगात देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी आ रहे हैं। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल कैम्पस का वे भूमि पूजन करने वाले हैं। मैं मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से उनका आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने एनएफएसयू गांधीनगर का कैंपस, भोपाल में स्थापित करने का फैसला किया है। इस कैंपस में हमारे हजारों विद्यार्थी पड़ेंगे। 4 कोर्स तो हमारे प्रारंभ हो रहे हैं। कैंपस के निर्माण के बाद लगभग 20 कोर्स और प्रारंभ किए जाएंगे। हमारे बच्चों को रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और उसके साथ-साथ प्रदेश के पुलिस अधिकारी- कर्मचारी, अभियोजक और न्यायाधीश भी इस कैंपस में फॉरेंसिक साइंस के विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़े - 4 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

सहकारिता के क्षेत्र में

माननीय गृह मंत्री जी, सहकारिता मंत्री जी भी हैं इसलिए सहकारिता के क्षेत्र में हम और आगे कैसे बढ़े..उसके संबंध में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  हमारे पुलिसकर्मी भाई-बहन प्रदेश की जनता की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं। उनके परिवार को अच्छे आवास रहने के लिए मिले इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में मकानों का निर्माण किया है।  उनमें से कुछ मकानों का लोकार्पण, कुछ का शिलान्यास, पुलिस थानों का लोकार्पण शिलान्यास जैसे भी काम उनके कर कमलों से संपन्न करेंगे।

माननीय गृह मंत्री जी का यह दौरा प्रदेश की प्रगति, विकास, जनकल्याण और किसान कल्याण की दिशा में भी बहुत महत्वपूर्ण होगा। एक और अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस वर्ष भारतीय जनसंघ-भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के पितृ पुरुष जिनके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी का इतना बड़ा संगठन प्रदेश और देश में खड़ा है। ये उनकी जन्म शताब्दी का वर्ष है। जन्म शताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसकी सौगात हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश को दी है। उस पर भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

ये भी पढ़े - घर बैठे, नया वोटर कार्ड कैसे बनेगा ? जानिए पूरी जानकारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मध्य प्रदेश ठीक ढंग से स्कूली और उच्च शिक्षा में भी हम लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर भी चर्चा होगी । माननीय अमित शाह जी हमारा इस दिशा में मार्गदर्शन करेंगे और शिक्षाविदों को भी संबोधित करेंगे। शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को अलग-अलग विश्वविद्यालय के और अन्य शिक्षाविदों, शिक्षा परिवार के लोगों और मध्य प्रदेश सरकार को भी उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा । अपना रोड मैप ठीक करने में भी सहायता मिलेगी। मैं केंद्रीय मंत्री श्रीमान अमित शाह जी का मध्य प्रदेश की धरती पर प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

ये भी पढ़े -  गणेश चतुर्थी कब है ?

Share:


Related Articles


Leave a Comment