भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस एक्टिव, विधायकों की बुलाई बैठक

bharat jodo yatra news in mp : मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अब एक्टिव मोड में आ गया है। कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज भोपाल में बैठक बुलाई। कहा जा रहा है, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिलों की जिम्मेदारी विधायकों को दी जाएगी। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता पर आफत आई उनके पास जनता के बीच जाने का समय नहीं, उल्टा विधायकों को भोपाल बुला लिया, कमलनाथ सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं, पिछले चुनाव परिणामों का बाद भी बैठक की थी, जो पिछली बैठकों का हश्र हुआ, वही इस बैठक का भी होगा.. भारत जोड़ो यात्रा  की मेगा-शो की तरह प्लानिंग की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा निर्देशों के हिसाब से अब तक की जो तैयारी है, उसके अनुसार राहुल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और यहीं से कांग्रेस विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी।

7 सितंबर को शुरू भारत जोड़ो यात्रा

कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हो रही यह यात्रा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यहां 16 दिन में यात्रा का पहला पड़ाव बुरहानपुर जिले के बोदारली में होगा। मिलेगा मध्य प्रदेश में राहुल के साथ कांग्रेसी 382 किलोमीटर पैदल चलेंगे। यात्रा के दौरान राहुल के निमाड़ और मालवा में आदिवासी बहुल जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन और धार में पहुंचने की संभावना है। यात्रा के दौरान भय, कट्‌टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति, रोजी-रोटी छीनने वाले अर्थतंत्र, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जोर रहेगा। मध्यप्रदेश में यात्रा का प्रभारी विधायक पीसी शर्मा और जीतू पटवारी को बनाया गया है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है की राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस को 2023 के चुनाव में बड़ा फायदा होगा।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment