कलेक्टर-एसपी ने चुनाव में सहयोग करने वालों का माना आभार

शाजापुर,आदित्य शर्मा। लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में सोमवार 13 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के सभी 836 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के बाद सोमवार देर शाम पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ। आईटीआई परिसर में मतदान दलों के पहुँचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने पुष्पाहारों से स्वागत किया। साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया। मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम देर रात तक चलता रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने एवं तीन विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में काउंटर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का कार्य किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, सहायक रिटर्निग ऑफिसर शाजापुर सुश्री मनीषा वास्केल और सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया।

कलेक्टर-SP ने माना आभार:- 

लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रं.21 की तीन विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया है। कलेक्टर सुश्री बाफना ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और जिला पंचायत सीईओ संतोष टैंगोर के नेतृत्व में स्वीप टीम कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से यह चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कलेक्टर ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 85 वर्ष से अधिक उम्र और युवा मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियो कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जो मेहनत की थी, वह फलीभूत हुई है।

कलेक्टर ने इसके लिए सभी ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाया और सभी ने प्रशंसनीय कार्य किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि बड़ी संख्या में मतदान कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली- भांति निर्वहन किया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। भीषण गर्मी होने के बावजूद जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ निर्वाचन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। नए मतदाताओं ने भी पहले बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी उत्साह से मतदान किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment