कांग्रेस के गीत में दिखता है पाकिस्तान का प्रेम : विजयवर्गीय 

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस के थीम सांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज हमने एक गाना सुना है उस गाने की थीम कहां से आई वह पता करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है।

विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बलिदान दिवस मना रही है। जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। कांग्रेस के द्वारा लाये गये गीत में पाकिस्तान का प्रेम दिखता है। यहां पर लोगों को बहलाने के लिए पाकिस्तान थीम का गाना लाकर कांग्रेस प्रचार कर रही है।

मोदी की प्रशंसा

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता चलो चलो कांग्रेस छोड़ो यह जवाब देगी। कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के राज में पाकिस्तान भीख मांग रहा है। सोनिया गांधी के द्वारा दी जा रही गारंटी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोनिया गांधी का सपना तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री बनाना है, लेकिन कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है।

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब्दुल्ला का बर्बाद होना स्वभावी है। इन्होंने देश का शोषण किया। इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विजयवर्गीय ने कहा इंडिया गठबंधन में सभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं इसलिए कभी गठबंधन नहीं बन सकता। उन्हाेंने कहा कि कमलनाथ ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया, अब जो आप माफी यात्रा निकाल रहे हैं उससे माफी मांगेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि गर्व की बात है की नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है। हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है पर कांग्रेस की थीम पाकिस्तान जैसी है। आदि शंकराचार्य भगवान शंकर के शिव स्वरूप थे ओंकारेश्वर का स्थान बहुत ही पवित्र और पूज्य है। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं की मुख्यमंत्री ने प्रतिमा लगाई। एक तरफ कांग्रेस सनातन को खत्म करने की बात कह रही है ऐसे समय में शिवराज अध्थयात्मिक केंद्र बना रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment