MLA Bhimavad : समूह की बहने बनें लखपति-विधायक भीमावद

शाजापुर/आदित्य शर्मा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के टैगोर सभागृह में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पशुपालन विभाग द्वारा 1 करोड़ 2 लाख 99 हजार रूपये के केसीसी ऋण का वितरण किया गया। इसी तरह आदिवासी वित्त विकास विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा एवं एवं संत रविदास योजना में 15.40 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 11.25 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 50 लाख रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों के 52 हितग्राहियों को 54.62 लाख रूपये एवं मत्स्य विभाग द्वारा 4.68 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। आरसेटी द्वारा कुल 80 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पत्र वितरण किये गये।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकप्रिय विधायक अरूण भीमावद ने कहा कि जिले की महिलाएं समूह बनाकर छोटे-छोटे काम कर अपनी आमदनी बढ़ा रही है, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। महिलाओं के लिए घरेलू काम के साथ-साथ सामाजिक कार्य एवं आर्थिक विकास के कार्य किया जाना चुनौतीपूर्ण है, जो कि यहां की महिलाएं कर रही है। सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है, इसका धरातल पर क्रियान्वयन भी हो रहा है। उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि वे अन्य महिलाओं को भी शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। शासन की मंशा है कि समूह की बहने लखपति बनें, इसके लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में समूहों को काम भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। 

 

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, समाजसेवी पं.आशीष नागर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्रीमती मेघा सुमन, उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, जिला संयोजक आदिवासी वित्त विभाग श्रीमती मीना मंडलोई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment