अस्पताल का स्टॉफ मरीजों व उनके परिजनों के साथ करे मधुर व्यवहार- कलेक्टर

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला अस्पताल में किसी भी मरीज से अवैधानिक रूप से किसी प्रकार की राशि यदि कोई लेता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। मरीजों से राशि की मांग करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। अस्पताल का स्टॉफ मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ मधुर व्यवहार रखे यह निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने रोगी कल्याण कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय के शौचालय नियमित रूप से प्रति घण्टे सफाई करवाएं। शौचालय सूखे एवं साफ-सुथरे होना चाहिये। शौचालय के नल आदि व्यवस्थित एवं दुरूस्त रहें। आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों को पूरा वेतन मिले इसके लिए नियुक्ति ऐजेंसी से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें, इसके बाद ही ऐजेंसी को राशि दें। चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निष्पादन हो। अस्पताल में मेजर ऑपरेशन की संख्या बढ़ाएं। मेटरनिटी विंग में चिकित्सक हर समय मौजूद रहें। चिकित्सालय से रेफर किये जाने वाले प्रकरणों की जानकारी दें। जिनको रेफर किया गया है, उनसे फोन लगाकर रेफर करने का कारण पूछा जायेगा। रेफर किये जाने के प्रकरणों की प्रति सप्ताह समीक्षा भी होगी।अस्पताल में जगह-जगह फ्लैक्‍स लगाकर सूचना लगाए कि यहां किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है। राशि मांगने वालो की शिकायत नोडल अधिकारी से कर सकते हैं।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विगत बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा भी की गई। साथ ही बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय एवं व्यय की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की राशि से अन्य कार्य भी कराने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कलेक्टर सुश्री बाफना ने संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौर को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह में अस्पताल के संबंध में कार्ययोजना बनवाएं।

इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौर, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, पैथालॉजिस्ट डॉ. एसडी जायसवाल, सर्जन डॉ. नवीन झाला, आरएमओ डॉ. सचिन नायक, चिकित्सालय सहायक प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान, नगरपालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment