पुलिस कंट्रोल रूम पर इंडक्शन कोर्स प्रधान आरक्षको ने सीखें गुर 

शाजापुर/आदित्य शर्मा।  पुलिस कंट्रोल रूम में प्रधान आरक्षकों के लिए इंडक्शन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि जिले में वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, आईपीसी सहित अन्य विषयों का 31 दिवसीय प्रशिक्षण जारी है।

उन्हौने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए 51 पुलिसकर्मियों का इंडक्शन कोर्स दिया। इस दौरान सभी प्रधान आरक्षको का स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सको द्वारा किया गया।

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि इन्हें आंतरिक कोर्स के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवं व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, सूचना का अधिकार, आईपीसी, पाक्सो एक्ट तथा प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की डायरियों का सूक्ष्म विश्लेषण का प्रशिक्षण दिया गया वहीं बाह्य प्रशिक्षण में योगा, पीटी, परेड, ध्यान, तनाव मुक्ति को सम्मिलित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार सीमा मोर्या ने किया तथा आभार सुबेदार दीपिका डावर ने माना।

Share:


Related Articles


Leave a Comment