शाजापुर कलेक्टर को मिला सम्मान, लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान

शाजापुर/आदित्य शर्मा। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसंबर 2022 को जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर सुश्री ऋज़ु बाफना को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया है। चूंकि कलेक्टर सुश्री बाफना यह सम्मान पाने के लिए भोपाल राजभवन नहीं पहुँच पाई थी जिसके चलते कलेक्टर की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय से.नि.ने  उनकी ट्रॉफी एवं प्रशंसा पत्र  प्राप्त किया था। उक्त सम्मान समारोह संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश  द्वारा राजभवन में आयोजित किया गया था। जिसकी ट्रॉफी एवं प्रशंसा पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के टैगोर सभा कक्ष में से.नि कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय ने कलेक्टर सुश्री ऋज़ु बाफना को महामहिम राज्यपाल की ओर से दिया गया।

सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय ने बताया कि जिले को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस वर्ष 2022 के लिये 2,75,000/- का लक्ष्य दिया गया था उसके विरूद्ध जिले में 14,65,700/- रूपये का योगदान झण्डा दिवस में दिया गया था। उन्हाैने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की यह सहयोग राशि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवारों की सहायता एवं अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के लिये उपयोग में ली जाती है।

इस अवसर पर एडीएम बी.एस.सोंलकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह, शुजालपुर एसडीएम रूचिका कुमारी (आईएएस), एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर, जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस बीरम सिंह, सीएमएचओ डॉ.अजय सालवे, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, ईई पीएचई व्ही.एस.चौहान, ईई पीडब्लूडी मोहन सिंह डेहरिया, सीएमओ डॉ.मधु सक्सेना, सीएमओ मक्सी मो. अश्फाक खान, सीईओ रूषाली पोरस सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस दौरान जिला संयोजक सैनिक कल्याण सुबेदार रमेश चन्द्र पंवार, सुबेदार कैलाश नारायण आर्य ने सभी दानदाताओं एवं सहयोगकर्ताओं का आभार माना।

Share:


Related Articles


Leave a Comment