SP के निर्देशन में मिली सफलता, 41 लाख 33 हजार 500 रुपये के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में एसपी यशपाल राजपूत के मार्गदर्शन व एएसपी टी.एस.बघेल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत सुनेरा थाना की उकावता चौकी पुलिस ने 02 अपराधियो को चौरी की गई नगदी 41 लाख 33 हजार 500 रुपये के साथ पकडने में सफलता हासिल की गई।

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि 8 फरवरी को उकावता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति अपने साथ चौरी की गई नगद राशि लेकर मोटरसाईकल से शाजापुर तरफ से सारंगपुर की ओर आ रहे है। उक्त मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ कर नाम पता पूछते अपना नाम याकूब पिता रईस खाँ उम्र 23 साल व ताजुद्दीन उर्फ भूरा पिता मुक्त्यार खाँ उम्र 19 साल सर्व निवासी गण ग्राम काछीखेड़ी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ का होना बताया व चैक करते उनके पास से एक मोटरसाईकल व टाट के बौरे के अंदर एक पेटी में चौरी की गई नगद राशि 41 लाख 33 हजार 500 रुपये मिले जिनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण में उक्त रुपयो से भरी हुई पेटी देवास जिले के बापचा गुर्जर गाँव के किसी घर से चौरी करना बताया। 

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा एवं चौरी के संबंध में देवास पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

दो आरोपी गिरफ्तार;- याकूब पिता रईस खाँ उम्र 23 साल नि. ग्राम काछीखेड़ी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़  तथा ताजुद्दीन उर्फ भूरा पिता मुक्त्यार खाँ उम्र 19 साल नि. काछीखेड़ी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ 

जप्त मालः- 41 लाख 33 हजार 500 रुपये नगदी एवं एक मोटरसाईकल हीरो स्प्लेंडर प्लस जप्त की है।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी सुनेरा निरी. गोपाल निंगवाल, चौकी प्रभारी उकावता उनि अरविंद सिंह तोमर, प्रआर 637 विक्रम मंडलोई, प्रआर 32 कैलाश बराड़ा, आर. 614 रवि चौधरी, आर. 349 अरुण यादव, सै. 88 बाबुलाल की सराहनीय भूमिका रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment